समारोह पूर्वक मनाई गई स्व.सुशील कुमार मोदी की विधानसभास्तरीय 74वीं जयंती

भागलपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। बिहपुर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) कार्यालय में सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व.सुशील कुमार मोदी की विधानसभा स्तरीय 74वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। जिसका उद्घाटन बिहपुर विस के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ईं.शैलेंद्र ने किया। जबकि अध्यक्षता मुख्यालय मंडल अध्यक्ष दिलीप महतो और नवगछिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम ने किया।

इस मौके पर विधायक समेत विस क्षेत्र के सभी छह मंडलों से पार्टी नेता, कार्यकर्ता समेत प्रदेश और जिला से पहुंचे पार्टी पदाधिकारियों ने स्व.मोदी के चित्र के समक्ष नमन किया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। वहीं अपने संबोधन में विधायक ईं.शैलेंद्र ने कहा कि बिहार की राजनीति को नई दिशा देने वाले सुशासन, पारदर्शिता और विकास की सुदृढ़ नींव रखने में स्व.सुशील कुमार मोदी का अतुलनीय योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। वे सिर्फ एक नेता नहींबल्कि, विचार, मार्गदर्शक और प्रेरणा थे। उनके द्वारा पार्टी के प्रति समर्पण और कर्तव्य के बारे में बताई गई बातें हम कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।

शैलेंद्र ने इस मौके पर तीनों प्रखंडो से पहुंचे पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को पार्टी चिन्ह अंकित अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर विस एनडीए संयोजक दिनेश यादव, बीएलए वन ईं.कुमार गौरव, चंद्रशेखर सिंह, संजय शर्मा, वासुदेव सिंह, संजय शर्मा, मेहता सच्चिदानंद, रूपेश रूप, अभय राय, ब्रजेश चौधरी, दिलीप सिंह, ब्रजेश नागर, रंजीत गुप्ता, बाल्मिकी मंडल और चंद्रकांत चौधरी आदि ने अपने विचार रखे। वहीं व्यवस्था संयोजन में सिंटू, लालमोहन, सदानंद, गोपाल चौधरी, सौरव सावर्ण, नीलेश, बिक्की चौधरी और कन्हैया झा आदि की अहम भागीदारी रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर