महल रोड पर जेडीए लाएगा लैंड पूलिंग योजना, जेडीसी ने दिए जमीन खोजने के निर्देश
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण महल रोड और उसके आस-पास लैंडिंग पूलिंग योजना लाने की तैयारी में है। इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त ने अधिकारियों को जमीन खोजने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जेडीसी ने मंगलवार को महल रोड, टोंक रोड और नॉलेज सिटी का दौरा किया।
जेडीसी सिद्धार्थ महाजन ने महल रोड, टोंक रोड एवं नॉलेज सिटी का दौरा कर रामचंद्रपुरा—विधानी के आसपास क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए महल रोड पर जोन—14 क्षेत्र में लैण्ड पूलिंग योजना विकसित करने के लिए संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने महल रोड एवं टोंक रोड को लिंक करने वाली सेक्टर सडकों का भी अवलोकन किया। इस दौरे के दौरान जेडीसी के साथ निदेशक अभियांत्रिकी (द्वितीय) अजय गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त भाग चंद बधाल, सबंधित अतिरिक्त मुख्य अभियंता, उपायुक्त और अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम महल रोड रोड पर सेंट्रल स्पाईन का दौरा किया। उन्होंने जिन काश्तकारों या खातेदारों द्वारा भूमि समर्पित नहीं की गई है, उन काश्तकारो से समझाईश कर भूमि समर्पण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कुछ काश्तकारों के प्रकरण कोर्ट में लंबित है, उन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए जोन उपायुक्त को खातेदारों से समझाइश एवं कोर्ट में पुख्ता पैरवी करने के निर्देश दिए। दौरे के दौरान संज्ञान में आया कि महल रोड पर जोन—14 क्षेत्र में जेडीए स्वामित्व की भूमि उपलब्ध है एवं जेडीए भूमि के आसपास काश्तकारों एवं खातेदारों की भूमि भी उपलब्ध है, जिन पर काश्तकारों एवं खातेदारों द्वारा खेेतीबाडी की जा रही है। भविष्य में खातेदारों द्वारा भूमि का उपयोग विभिन्न प्रयोजन के लिए किया जाएगा, जिससे अव्यवस्थित बसावट की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। इस क्रम में ग्रेटर जगतपुरा के सुनियोजित विकास के लिए महल रोड पर जोन—14 क्षेत्र में लैण्ड पूलिंग योजना विकसित करने के लिए संभावनाएं तलाशी जाए। महल रोड जोन—14 क्षेत्र में महल रोड से बीलवा (टोंक रोड) वाया सालिगरामपुरा आरओबी को जोडने वाली सेक्टर रोड — मिसिंग लिंक पर काश्तकारों या खातेदारों की भूमि के प्रकरण कोर्ट में लंबित है। विचाराधीन प्रकरणों के क्रम में जोन उपायुक्त को कोर्ट में पुख्ता पैरवी कर प्रकरण का कोर्ट में शीघ्र निस्तारण करवाते हुए कोर्ट के आदेशों की पालना में सेक्टर रोड — मिसिंग लिंक के लिए शीघ्र भूमि उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश दिए गए। उक्त प्रकरण में सेक्टर रोड का 300 मीटर का हिस्सा प्रभावित है, जिससे उक्त सेक्टर सडक का निर्माण संभव होगा जिससे अन्य सडकों पर यातायात दबाव कम हो सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट सालिगरामपुरा आरओबी का भी मौका निरीक्षण किया। बजट घोषणा में प्रस्तावित बालावाला से चंदलाई — टोंक रोड वाया लाखना—वाटिका टोंक रोड 100—200 फीट सेक्टर रोड से संबंधित कोर्ट में लंबित प्रकरणों या अवाप्तशुदा प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही जेडीए द्वारा निर्मित वाटिका बाइपास का भी अवलोकन किया। जेडीसी ने नॉलेज सिटी का भी दौरा करते हुए अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



