बीएफसीएल के नेत्र जांच शिविर में 163 लोगों की हुई जांच

रामगढ़, 16 जनवरी (हि.स.)। बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड ने शुक्रवार को हेसला गांव में दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।

शिविर में कुल 163 लोगों की आंखों की जांच की गई। साथ ही उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी गई। इस पहल के माध्यम से हेसला और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को जरूरी नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इससे नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी और दृष्टि संबंधी समस्याओं की समय पर पहचान में सहायता मिली।

यह शिविर बीएफसीएल की सीएसआर टीम के सक्रिय सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें राकेश गुप्ता और सूरज देव प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश