सीओ ने की बड़ी कार्रवाई, 80 बोरा अवैध कोयला और दो बाइक किया जब्त
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
दुमका, 14 जनवरी (हि.स.)। जिला के शिकारीपाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के बादलपाड़ा में सीओ कपिल देव ठाकुर ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 80 बोरा कोयला और दो बाइक जब्त किया। जब्त कोयला और बाइक को शिकारीपाड़ा थाना परिसर में लाकर रखा गया है। कपिल देव ठाकुर ने बताया कि उक्त मामले में कोयला खदान माफियाओं को चिन्हित करके माफियाओं के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बादलपाड़ा कोयला क्षेत्र में कुछ ही दिन पूर्व में दुमका जिले के टास्क फोर्स के जरिये अवैध रूप से चलाए जा रहे कोयला खदानों को डोजरिंग कर भरा गया था। उक्त कार्रवाई के बावजूद भी माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि प्रशासन की ओर से डोजरिंग किया जाती है। उसके एक-दो दिन के बाद ही कोयला माफियाओं की ओर से पुनः कोयल का खनन चालू कर देते है। इस तरह का कार्रवाई लगातार चलते रहता है। इसके बावजूद भी माफिया लोग अवैध खनन करने से बाज नहीं आता है। यहां अब देखना है कि प्रशासन की ओर से कोयला का अवैध खनन करने वाले माफियाओं को कब तक चिन्हित करके इस अवैध धंधे को समाप्त कर पाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार



