शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी आयुक्त अमित कुमार से एसीबी की चौथी बार पूछताछ

रांची, 10 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड के चर्चित शराब घोटाला मामले की जांच कर रहा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पूर्व उत्पाद आयुक्त एवं झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के पूर्व प्रबंध निदेशक भारतीय प्रशासनिक सेवाा (आईएएस) के अधिकारी अमित कुमार से लगातार पूछताछ कर रहा है। एसीबी ने बुधवार को भी उन्हें चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया।

अमित कुमार वर्तमान में वाणिज्यकर विभाग के आयुक्त पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले एसीबी ने मंगलवार को भी उनसे तीसरे दिन लगातार पूछताछ की थी, लेकिन जांच टीम उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई। इसी वजह से उन्हें आज फिर बुलाया गया, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एसीबी के जांच अधिकारी मुख्य रूप से मई 2022 में लागू नई उत्पाद नीति से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। जांच का मुख्य केंद्र छत्तीसगढ़ की ब्लैकलिस्टेड प्लेसमेंट एजेंसियों और शराब कारोबारियों को झारखंड में काम करने की अनुमति कैसे मिली? और शराब कारोबार में ऐसी कंपनियों को शामिल क्यों किया गया, जिन पर बाद में घोटाले के गंभीर आरोप लगे? है।

एसीबी का मानना है कि इन निर्णयों से राज्य को व्यापक वित्तीय नुकसान हुआ और घोटाले को बढ़ावा मिला। जांच टीम अभी तक अमित कुमार से इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं कर सकी है।---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे