राज्यपाल से अपर मुख्य सचिव सहित अन्य ने भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी

रांची, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष 2026 के अवसर पर गुरुवार को लोक भवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से उनके अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी सहित अन्य ने भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।

इसके अलावा, राज्यपाल से झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी, झारखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ जमाल अहमद और रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे