रांची, 17 जनवरी (हि.स.)। नाइजर अपहरण मामले में शनिवार को आजसू पार्टी के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल गिरिडीह जिले के बगोदर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी, बगोदर विधानसभा प्रभारी अनूप पांडेय, जिला परिषद सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता छक्कन महतो एवं प्रताप सिंह शामिल थे।
इस अवसर पर दोंदलों पंचायत के मुखिया तुलसी तलवार और सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली भी उपस्थित थे।
प्रतिनिधिमंडल ने दोंदलों पंचायत के राजू महतो, फलजीत महतो, चंद्रिका महतो, संजय महतो और मुंडरो पंचायत के उत्तम महतो से मुलाकात की और परिजनों का हाल-चाल जाना।
उल्लेाखनीय है कि 25 अप्रैल 2025 को पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर में इन पांचों भारतीय मजदूरों का अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ने अपहरण कर लिया था। इस गंभीर और संवेदनशील मामले के सामने आते ही आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और हजारीबाग लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय मेहता ने विदेश मंत्रालय, नाइजर स्थित भारतीय दूतावास और दिल्ली स्थित नाइजर दूतावास से संपर्क स्थापित किया।
इस क्रम में उन्होंने दिल्ली जाकर नाइजर दूतावास में ज्ञापन भी सौंपा और बातचीत की। साथ ही, इस मानवीय संकट के समाधान के लिए एक अफ्रीकी एनजीओ की सहायता भी ली गई।
अपहरणकर्ता इन मजदूरों को आठ माह 11 दिन तक अपने चंगुल में रखे हुए थे। निरंतर और सफल वार्ता के बाद अंततः सभी मजदूरों को रिहा कराया गया।
सभी मजदूर सुरक्षित पहुंचे अपने-अपने घर
मुंबई में स्वास्थ्य परीक्षण और जरूरी औपचारिकताओं के बाद अब सभी मजदूर सुरक्षित अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं।
आजसू पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान सभी मजदूरों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके साहस, धैर्य एवं संयम की सराहना करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। प्रतिनिधिमंडल ने परिवारजनों को यह भी आश्वस्त किया कि पार्टी भविष्य में भी हर जरूरत के समय उनके साथ खड़ी रहेगी। पार्टी सरकार से इनके लिए झारखंड में रोजगार देने की मांग करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



