सम्मेलन के कार्यकारिणी की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर विचार-विमर्श

रांची, 17 जनवरी (हि.स.)। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की एक दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन के बहुउद्देशीय सभागार में शनिवार को हुई।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका ने की। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका, राष्ट्रीय महामंत्री केदारनाथ गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री विनोद जैन ने संयुक्त रूप से किया।

बैठक में संस्‍था के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण, शिक्षा, सेवा और विकास से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि 36 वर्षों के बाद झारखंड में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन होना गौरव की बात है। पवन कुमार गोयनका ने सम्मेलन की भावी योजनाओं, संगठन विस्तार, राष्ट्रीय स्थायी समिति के गठन और समाज को सशक्त बनाने पर जोर दिया। महामंत्री केदारनाथ गुप्ता ने विगत कार्यकाल के कार्यों की जानकारी दी। मौके पर सभी आगंतुक अतिथियों को सम्मानित किया गया।

बैठक में राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों सहित देशभर से आए 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रांतीय अध्यक्ष, पदाधिकारी और कई प्रतिनिधि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar