विवेकानन्द की जयंती पर एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम 12 जनवरी को

रांची, 27 दिसंबर (हि.स.)। श्री हनुमान सेवा संस्थान, रांची और जीवन प्रबंधन समूह की ओर से राजधानी रांची में 12 जनवरी 2026 को डिबडीह स्थित द कार्निवाल में विवेकानन्द की जयंती पर एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में जीवन प्रबंधन समूह के संस्थापक पंडित विजय शंकर मेहता रांची में युवाओं को संबोधित करेंगे।

यह निर्णय श्री हनुमान सेवा संस्थान के राकेश भास्कर की अध्यक्षता में शनिवार को संस्थान के पदाधिकारी और सदस्यों की हुई बैठक में लिया गया।

बैठक में कहा गया कि एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम को बड़े ही भव्य और विशाल रूप से आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री हनुमान सेवा संस्थान के संस्थापक और दुनिया में सवा करोड़ श्री हनुमान चालीसा पाठ के मुख्य प्रेरक पंडित विजय शंकर मेहता युवाओं को युवा दिवस के अवसर पर जीवन अध्यात्म और अध्यात्म के जरिए स्वयं समाज राष्ट्र में अनुशासन विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।

साथ ही लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हनुमान जी महाराज से शिक्षा लेते हुए हनुमान चालीसा का सामूहिक जाप और विवेकानंद जी मेरे सपनों के भारत विषय पर सारगर्भित वक्तव्य देंगे। मौके पर हनुमान सेवा संस्थान, रांची के राकेश भास्कर ने बताया रांची में यह कार्यक्रम विगत 15 वर्षों से हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि देश में युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंति के अवसर पर मनाया जाता है।

बैठक में राकेश भास्कर, वीरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, राज किशोर सिंह, अजय सिंह, प्रमोद सारस्वत, धर्मेंद्र तिवारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak