अंश–अंशिका की सकुशल वापसी पर धुर्वा में मना जश्न, संघर्ष समिति ने उड़ाया अबीर-गुलाल
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
रांची, 14 जनवरी (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा इलाके से लापता अंश और अंशिका की सकुशल वापसी पर बुधवार को ‘अंश–अंशिका बचाओ संघर्ष समिति’ ने धुर्वा में अबीर-गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाईं। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को बधाई और धन्यवाद दिया।
समिति के संयोजक कैलाश यादव ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बच्चों की सुरक्षित वापसी न्याय और मानवता की जीत है। उन्होंने इसे पुलिस प्रशासन की साख, संवेदनशीलता और कार्यकुशलता का जीवंत उदाहरण बताया। यादव ने कहा कि दबाव और राजनीतिक बयानबाजी के बावजूद प्रशासन ने संयम और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए इस चुनौतीपूर्ण मामले को सफलतापूर्वक सुलझाया।
संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री की ओर से पीड़ित परिजनों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश को सच्ची मानवता का प्रतीक बताया। साथ ही समिति ने अपहरण में शामिल पूरे गिरोह का जल्द खुलासा कर कठोर कार्रवाई की मांग की।
कैलाश यादव ने इस अभियान में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा, रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक पारस राणा, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर, यातायात पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, हटिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा, धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, तकनीकी सेल और पूरी पुलिस टीम ने दिन-रात मेहनत कर इस बड़ी चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा किया।------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



