अटल वेंडर मार्केट का प्रशासक ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

रांची, 20 दिसंबर (हि.स.)। रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने शनिवार को निगम की टीम के साथ अटल स्मृति वेंडर मार्केट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मार्केट के प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल के साथ-साथ पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया।

निरीक्षण का उद्देश्य वेंडर्स और आम लोगों को सुरक्षित, साफ-सुथरा और व्यवस्थित बाजार उपलब्ध कराना था। प्रशासक ने कहा कि नगर निगम वेंडर्स की रोजी-रोटी की सुरक्षा के साथ-साथ नागरिकों की सुविधा को भी पूरी प्राथमिकता देता है।

गौरव ने निरीक्षण के बाद मार्केट में जरूरी मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने के लिए अभियंत्रण शाखा को एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया। साथ ही शौचालयों की नियमित सफाई और बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

इसके अलावा अनधिकृत कब्जा और बेतरतीब तरीके से लगी दुकानों को हटाने की कार्रवाई करने को कहा। साथ ही दुकानदारों को सिर्फ अपने तय स्थान पर ही दुकान चलाने के निर्देश दिये।

गौरव ने कहा कि सड़क पर दुकान लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने विशेष टीम बनाकर सभी दुकानों का सत्यापन और अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। उन्होंने दुकान का अवैध विस्तार करने पर सामान जब्त करने की कार्रवाई करने,पूरे मार्केट में नियमित साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने, सुरक्षा के लिए सभी सीसीटीवी कैमरे और लाइटें चालू रखने, मुख्य द्वार को अतिक्रमण मुक्त रखने और बाहर ठेला-खोमचा न लगने देने के निर्देश दिये। उन्होंने

खाली पड़ी दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने, पार्किंग स्थल में वाहन खड़ा करने के लिए नंबरिंग और मार्किंग कराने का आदेश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे