सदन में दिखी सिर्फ खानापूर्ति, जनता को क्या देंगे जवाब : नीरा यादव
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
रांची, 10 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही को लेकर भाजपा विधायक नीरा यादव ने राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की है। बुधवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान उठाए गए सवालों का संतोषजनक जवाब सरकार नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अब सत्र का केवल एक दिन बचा है, ऐसे में वे यह सोचकर चिंतित हैं कि अपने क्षेत्र में जाकर जनता को क्या जवाब देंगी।
नीरा यादव ने कहा कि सदन के अंदर सरकार का रवैया गंभीर नहीं दिख रहा है। सरकार सिर्फ प्रक्रिया पूरी करने और औपचारिकता निभाने में लगी रही। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते चार दिनों की कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह गई है। शून्यकाल हो या अन्य प्रश्नकाल हर सवालों के माध्यम से विपक्ष ने कई जनसमस्याएं उठाईं। लेकिन उन्हें सत्ता पक्ष की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं निकाला।
उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से लगा कि नए विधायक चुनकर सदन पहुंचे हैं। इसके कारण शुरुआती में कठिनाइयां हैं, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद यदि नतीजा शून्य है, तो यह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने राजभवन का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखने के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि यह झारखंड के लिए गौरव का विषय है, लेकिन सरकार को केवल नामकरण नहीं, बल्कि जमीन पर काम भी दिखाना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



