रांची से लापता अंश-अंशिका रामगढ़ में मिले, बजरंग दल के युवकों ने पुलिस को सौंपा

रामगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा क्षेत्र से लापता भाई-बहन अंश कुमार और अंशिका कुमारी को बुधवार को सकुशल बरामद कर लिया गया है। दोनों बच्चों की बरामदगी में बजरंग दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) रामगढ़ जिला के प्रचार-प्रसार प्रमुख दानिश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड स्थित पहाड़ियां जहाने से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बच्चों को गुलगुलिया दंपति के पास से बरामद किया।

उन्होंने बताया कि अंश कुमार और अंशिका कुमारी की तलाश के लिए बजरंग दल रामगढ़ जिला की ओर से व्यापक खोजी अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार खोजबीन कर रहे थे। जिन- जिन स्थानों पर गुलगुलिया और मांग के खाने वाले लोग रहते थे, उन क्षेत्रों में जाकर बच्चों की तलाश की जा रही थी।

इसी क्रम में बजरंग दल चितरपुर समिति के सदस्य सचिन प्रजापति, बबलू साहु और सन्नी ने बुधवार को चितरपुर प्रखंड के पहाड़ियां जहाने क्षेत्र में खोज अभियान चलाया। इस दौरान दोनों बच्चों को गुलगुलिया दंपति के पास देखा गया। इसके बाद बच्चों को सुरक्षित बरामद कर रामगढ़ पुलिस को सूचना दी गई।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बच्चों और गुलगुलिया दंपति को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद रजरप्पा पुलिस सभी को रामगढ़ पुलिस मुख्यालय ले गई। बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के बाद पूरे क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भूमिका की व्यापक सराहना हो रही है।

उल्लेखनीय है कि बच्चों को खोजने या उनके बारे में सूचना देने वालों के लिए दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे