रांची, 23 दिसंबर (हि.स.)। बलराम कृष्ण कल्याण समिति (यादव समाज) की ओर से धुर्वा में मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें कैलाश यादव को मुख्य संरक्षक, नंदन यादव को संरक्षक, बबन यादव को अध्यक्ष, संजीत यादव को सचिव, विजय राय को कोषाध्यक्ष, ललन यादव एवं राजेश यादव को उपाध्यक्ष तथा संतोष यादव को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया।
इसके अलावा जनजागरण और सदस्यता अभियान जारी रखने, सदस्यता शुल्क तय करने तथा 4 जनवरी को पुराना विधानसभा मैदान में आमसभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। माैके पर कैलाश यादव ने कहा कि बलराम कृष्ण कल्याण समिति एक पंजीकृत संस्था है, जिसकी स्थापना लगभग 45 वर्ष पूर्व एचईसी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा की गई थी। और यह संस्था एकीकृत बिहार में प्रांतीय स्तर पर सक्रिय रही है।
गोपाल यादव ने कहा कि अब युवाओं को सामाजिक उत्थान की जिम्मेदारी आगे बढ़कर निभानी होगी, जबकि वरिष्ठ सदस्य मार्गदर्शन देते रहेंगे।
बैठक की अध्यक्षता समिति के संस्थापक सदस्य सह वर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष एवं एचईसी सेवानिवृत्त महाप्रबंधक गोपाल यादव ने की, जबकि संचालन केंद्रीय सचिव चंदेश्वर प्रसाद यादव ने किया।
बैठक में संगठन के सामाजिक विकास, एकता, मजबूती तथा केंद्रीय स्तर पर विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर राजद नेता
बैठक में बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



