रांची, 25 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड मिथिला मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, इमली चौक, हरमू में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर शिविर का आयोजन किया।
रक्तदान शिविर के दौरान मंच की ओर से कुल 26 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया और मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मंच से जुड़े चिकित्सक डॉ आनंद शेखर झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे किसी जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है।
इसी क्रम में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में राज्य के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर में डॉ एके झा, डॉ वसुधा झा, डॉ सुयश सिन्हा और डॉ आनंद शेखर झा ने अपनी सेवाएं दी।
कार्यक्रम में झारखंड मिथिला मंच के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



