रांची एयरपोर्ट पर बम थ्रेट मॉक एक्सरसाइज, हुई सुरक्षा व्यवस्था की जांच
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
रांची, 12 दिसंबर (हि.स.)। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में शुक्रवार को बम विस्फोट के खतरे से निपटने की तैयारी को परखने के लिए एक मॉक ड्रिल की गयी। इस अभ्यास में एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों और अन्य टीमों ने हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल के तहत एयरपोर्ट अधिकारियों को धमकी दी गयी कि एयरपोर्ट में बम लगाया गया है। यह सूचना मिलते ही अधिकारी अलर्ट मोड में आ गये। सुरक्षा टीमों ने तत्काल एक्टिव होकर पूरे क्षेत्र की जांच पड़ताल की।
सुरक्षा टीमों ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की और बम की खोज के लिए जरूरी कदम उठाये। मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह देखना था कि किस तरह सुरक्षा टीमें असली खतरे की स्थिति में कितनी तेजी और कुशलता से प्रतिक्रिया दे सकती हैं।
मौके पर अधिकारियों ने कहा कि ड्रिल सफल रही। उन्होंने कहा कि इस ड्रिल से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



