रांची, 12 दिसंबर (हि.स.)। खेलो इंडिया महिला अस्मिता ईस्ट जोन की मेजबानी झारखंड की राजधानी में मिल सकती है। इस संदर्भ में झारखंड एमेच्योर स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिन्हा दीपू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल से शुक्रवार को दिल्ली स्थित किक बॉक्सिंग के मुख्यालय में मुलाकात की।
मौके पर खेल से संबंधित बातों को विस्तृत रूप से रखा। दीपू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 12 राज्यों के लगभग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय 1000 महिला खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से किक बॉक्सिंग को झारखंड में और अधिक बढ़ावा मिलेगा। विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर प्राप्त होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



