कुरमी विकास परिषद के मिलन समारोह में एकजुटता का आहवान

रांची 25 दिसंबर (हि.स.)। कुरमी विकास परिषद की ओर से राजधानी के बुटी मोड़ में कुरमी-कुड़मी (महतो) समन्वय समिति का 51 वां मिलन समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया।

मिलन समारोह में कुरमी समाज के झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के संयोजक लालचन महतो, कोषाध्यक्ष मधुसूदन महतो, लोटा बाधडीह सिल्ली के फाउंडर सदस्य उपेन्द्र नारायण सिंह, रांची दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी निताई चन्द्र महतो टाटीसिलवे सोनाहातु प्रखंड प्रभारी बिष्णुचरण महतो, बांधटांड़ सोनाहातु सहित अन्य नेता शामिल हुए।

मिलन समारोह की अध्यक्षता कुरमी विकास परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष रणधीर चौधरी और कार्यक्रम का संचालन सुनिल कुमार महतो ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद सह कुरमी समाज के नेता रामटहल चौधरी, रुद्र नारायण महतो, डॉक्टर धनेश्वर महतो, कारीनाथ महतो, शीतल ओहदार, कुमेश्वर महतो, रामलाल महतो, खिरोधर महतो सहित अन्य समाजसेवी और बुद्धिजीवियों ने उपस्थित लोगों से समाज को एकजूट रहने का आहवान किया। साथ कुरमी समाज के लोगों से शिक्षित और जागरूक होने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak