कार्निवल में बच्चों ने बिखेरा जलवा, पत्रकारों ने सुरीली आवाज से मोहा मन

रांची, 30 दिसंबर (हि.स.)। द रांची प्रेस क्लब की ओर से क्लब परिसर में मंगलवार को कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस दौरान बच्चों ने जहां डांस और फैशन शो में जमकर जलवा बिखेरा, वहीं पत्रकारों ने भी अपनी सुरेली आवाज की जादू से माहौल को घंटों समां बांधे रखा। कार्निवल के माध्यम से साल के अंतिम दिन को परिवार के संग, रंगारंग गतिविधियों के साथ यादगार अंदाज में विदाई दी गई। कार्यक्रम में पेंटिंग, फैशन शो, हौजी, नृत्य और गायिकी जैसी कई रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 43 बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, सफेद कागज पर अपनी कल्पनाओं को उकेरा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता का निर्णायक मंडल कलाकृति ऑफ आर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक धनंजय और परवेज़ कुरैशी थे।

पेंटिंग में मानवी पांडेय, अनन्या, अक्षत सिंह, पूजा सिंह, वानिया फातिमा, मोहम्मद जोहान, सांची शंकर, संघवी शंकर, शांभवी शंकर, निधि कुमारी, अनीशा अफसा, एलिजा अली अफसा, पृथ्वी देव भट्टाचार्य, अमराया हयात, अवंतिका सिंह, जैनब मरियम, जायरा मरियम, आदित्य तिवारी, वीरेंद्र राजन, शौर्या राजन, सुआसा गौतम, श्लोक गौतम और प्रीतिता जैन शामिल रहे। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष शंभुनाथ चौधरी, सचिव अभिषेक सिन्हा सहित कई पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार और फोटो जर्नलिस्ट मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar