मनरेगा में तब्दिली के विरोध में पांच जनवरी को पदयात्रा करेगी कांग्रेस : कमलेश
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
रांची, 30 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में बोर्ड निगम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संगठन एवं विभाग के अध्यक्षों की बैठक मंगलवार को हुई।
बैठक में मनरेगा का नाम बदलने पर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में मनरेगा ड्राफ्ट कमेटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (नेशनल एडवाइजरी काउंसिल-नैक) के प्रमुख सदस्य ज्यां द्रेज शामिल हुए।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव राकेश सिन्हा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि मनरेगा में तब्दिली करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि 3 जनवरी को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता आहूत की जाएगी। इसके बाद 5 जनवरी को रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से पदयात्रा करते हुए कांग्रेस के कार्यकता और नेता लोकभवन पहुंचेंगे जहां यह पदयात्रा सभा में तब्दील हो जायेगी।
वहीं बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस हर कीमत पर मनरेगा की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा कोई योजना नहीं, बल्कि भारत के संविधान से मिला काम का अधिकार है। कमलेश ने कहा कि ग्रामीण मजदूरों के सम्मान और रोजगार के लिए पार्टी संघर्ष करेगी। मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना और मजदूर के अधिकार को खैरात में बदलने की हर साजिश का हर मोर्चे पर विरोध किया जाएगा।
संघीय ढ़ांचा पर हमला कर रही भाजपा : ज्यां द्रेज
इस मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य ज्यां द्रेज ने कहा कि भाजपा संघीय ढ़ांचा पर हमला कर रही है। राज्यों से पैसा छिना जा रहा है। यह सत्ता और वित्त का केन्द्रीकरण है। उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय से लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कैबिनेट में कोई चर्चा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मनरेगा के खात्मे का उददेश्य गरीबों के रोजगार को मिटाना है।
बैठक में सहजादा अनवर,रबीन्द्र सिंह, संजय लाल पासवान,राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, राकेश सिन्हा, जयशंकर पाठक, कुमार गौरव, गजेन्द्र सिंह, सोमनाथ मुंडा, राकेश किरण महतो सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



