स्टेट लेवल लीगल सर्विसेज कैंप का उद्घाटन 13 को करेंगे चीफ जस्टिस

दुमका, 12 दिसंबर (हि.स.)। कन्वेंशन सेंटर, दुमका में स्टेट लेवल लीगल सर्विसेज कम एंपावरमेंट कैंप का आयोजन शनिवार को होगा। इसके साथ ही संथाल परगना क्षेत्र के दुमका में नेशनल लेवल लोक अदालत का भी आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जज सुधांशु कुमार शशि ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान होंगे। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विधिक जागरूकता के लिए कानूनी जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगा कर सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

कार्यक्रम में लाभुकों के बीच चीफ जस्टिस की ओर से परिसंपत्तियोंं का भी वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में चीफ जस्टिस के अलावा हाईकोर्ट के तीन जस्टिस भी मौजूद रहेंगे।

उल्‍लेखनीय है चीफ जस्टिस बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में पूजा-अर्चना कर सड़क मार्ग से बासुकीनाथ धाम पहुंच पूजा-अर्चना कर कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे जहां वे आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के बाद चीफ जस्टिस राजभवन पहुंचेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार