अपराधियों ने महिला को मारी गोली

गोड्डा, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के पथरगामा प्रखंड अतर्गत गांधीग्राम के एक होटल के पास अज्ञात अपराधियों ने परसा निवासी वंदना कुमारी, पति संतोष कुमार साह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि उसे तीन तीन गोली मारी गई है। घटना के बाद महिला काे आनन-फानन में पथरगामा अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उसके पति जुडिशल मजिस्ट्रेट के रूप में सासाराम में कार्यरत हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार