उपायुक्त ने 12 सेवानिवृत शिक्षकों को दी विदाई

रांची, 31 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय में पेंशन दरबार सह सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने 12 सेवानिवृत्त शिक्षकों, एक आदेशपाल, एक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को मोमेंटो, शॉल, प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकाें में शांति मुनी तिर्की, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, तमाड़, सुशीला खाखा, सहायक शिक्षिका, रामवि गाड़ी, रांची, शबाना परवीन, सहायक शिक्षिका, राउत्क्र उच्च विद्यालय हटिया, रामेश्वर महतो, सहायक शिक्षक, रामवि पिस्का, ओरमांझी, अजय कुमार मिश्र, सहायक शिक्षक, राउत्क्र उच्च विद्यालय पुरियो, रातू, प्रदीप कुमार गुप्ता, सहायक शिक्षक, रामवि मुड़मा, नगड़ी, त्रिलोचन महतो, सहायक शिक्षक, राप्रावि बेतलांगी, चान्हो, संजय कुमार चौरसिया, सहायक शिक्षक, राकन्या मवि. खत्रीखटंगा, बेड़ो, शंकर खलखो, सहायक शिक्षक, राप्रावि देवगांव, लापुंग, विराज केरकेट्टा, सहायक शिक्षक, रामवि दोलेचा, लापुंग, लक्ष्मी देवी, सहायक शिक्षिका, राउमवि काशीडीह, अनगड़ा, थेओदोरा एक्का, प्रधानाध्यापिका, संत जोन्स मध्य विद्यालय नवाटांड, मांडर, विलियम तिर्की, सहायक शिक्षक, शांति रानी मध्य विद्यालय बड़ा घाघरा, डोरंडा, बाहा उरांव, आदेशपाल, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, अनगड़ा के नाम शामिल हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माणकर्ता होते हैं। उनके योगदान से ही आने वाली पीढ़ियां मजबूत बनती हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों को सलाह दी कि वे स्वयं को व्यस्त रखें, समाज सेवा में सक्रिय रहें तथा नए कार्यों में नई उपलब्धियां हासिल करें।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar