रामगढ़ उपायुक्त ने की आधारभूत संरचनाओं, एफआरए और परियोजनाओं की समीक्षा
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
रामगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ के उपायुक्त (डीसी) फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में जिले की आधारभूत संरचनाओं, एफआरए और विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में डीसी ने सीसीएल, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल सहित अन्य परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली।
उन्होंने एफआरए, एनओसी और भूमि अधिग्रहण से जुड़े लंबित मामलों की जानकारी लेने के बाद शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि और अन्य प्रक्रियाओं से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करें।
डीसी ने यह भी कहा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में यदि कोई समस्या आती है, तो संबंधित विभाग जिला प्रशासन को नियमित रूप से अवगत कराएं, ताकि समय पर समाधान किया जा सके।
बैठक में अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर तथा विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।--------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



