रांची, 12 जनवरी (हि.स.)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) स्थित दरभंगा हाउस डिस्पेंसरी, रांची में हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एचआईएमएस) का उद्घाटन सोमवार को निदेशक (मानव संसाधन), सीसीएल हर्षनाथ मिश्र ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत करने की दिशा में सीसीएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
निदेशक (मानव संसाधन) हर्षनाथ मिश्र ने कहा कि सीसीएल डिस्पेंसरी में शुरू की गई। यह नई सुविधा स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है। उन्होंने कहा कि नए एचआईएमएस सिस्टम के स्थापित होने से अब गांधीनगर अस्पताल, सीसीएल की तरह ही दरभंगा हाउस डिस्पेंसरी में सीसीएल अधिकारी, कर्मचारियों और उनके परिजनों को बेहतर इलाज संभव होगा। इससे कर्मी की स्वास्थ्य संबंधी सूचनाएं (केस हिस्ट्री) डिजिटली रूप से संग्रहित होगा जिससे भविष्य में भी मरीज़ों का बेहतर उपचार संभव सकेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, डॉ राजीव कुमार जायसवाल, डॉ भगत, डॉ सांवली, महाप्रबंधक अधिकारी स्थापना संजय कुमार ठाकुर और महाप्रबंधक (प्रणाली) विभा उरांव की उपस्थिति रही।
इस दौरान डॉक्टर राजीव जायसवाल ने कहा कि यह पहल कर्मियों को सुलभ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
मौके पर डिस्पेंसरी के कर्मचारी आमोद प्रसाद, सरिका प्रसाद, कंचन स्नेहलता कुजूर, चम्पा उरांव, रवि प्रधान, संगीता देवी, पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



