बढ़ती ठंड को देखते हुए रांची जिला प्रशासन नियमित कर रहा अलाव की व्यवस्था

रांची, 12 जनवरी (हि.स.)। रांची जिले में लगातार बढ़ रही ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यापक व्यवस्था की जा रही है, ताकि ठंड से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की जा सके।

जिला प्रशासन की ओर से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों के ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां दिहाड़ी मजदूर, प्रवासी श्रमिक, राहगीर, निराश्रित एवं बेघर लोग रात्रि के समय अधिक संख्या में ठहरते या आवागमन करते हैं। इन सभी स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

उपायुक्त की ओर से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहते हुए अलाव की व्यवस्था की नियमित निगरानी करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि अलाव की व्यवस्था निरंतर बनी रहे और जरूरतमंद लोगों तक इसका लाभ पहुंचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे