होलिका दहन मैदान की जमीन के दस्तावेज और दखल की मांगी गई रिपोर्ट
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
रामगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के न्यायालय में शहर के लोहार टोला स्थित होलिका दहन मैदान पर गुरुवार को सुनवाई की गई। इस दौरान पक्षकारों ने न तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत किया और न ही जिला प्रशासन की ओर से किए गए शो-कॉज के आधार पर कोई जवाब दिया। सुनवाई के दौरान जब कोई बात नहीं रखी गई, तो एसडीओ ने पूरी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया। उन्होंने रामगढ़ अंचल अधिकारी को होलिका दहन मैदान की जमीन से संबंधित दस्तावेज की रिपोर्ट बनाकर मांगी है। इसके अलावा उस जमीन पर किसका दखल कब्जा और कब्जा किस प्रकार से है, इसकी भी विस्तृत जांच रिपोर्ट अंचल अधिकारी से मांगी गई है।
उल्लेखनीय है कि होलिका दहन मैदान को लेकर पूर्व विधायक शंकर चौधरी और पंकज महतो की ओर से आपत्ति जताई गई थी। इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से दीपेंद्र सोनी, विनोद सिंह, दयानंद मोदी, पूर्व मुखिया रामदेव प्रसाद, धर्मेंद्र साहू, विक्की कुशवाहा और अनिल कुशवाहा को पक्षकार बनाया गया था। साथ ही यह कहा गया था कि दोनों पक्षों के बीच भूमि को लेकर भारी तनाव है। कभी भी अप्रिय या हिंसक घटना होने की संभावना है। दोनों ने मामले को लेकर विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका व्यक्त की थी।
वहीं संबंधित भूमि पर 60 दिनों तक किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य होने पर रोक भी लगा दी गई हैै।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



