चोरी की बाइक के साथ आठ गिरफ्तार

रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रांची में बाइक चोरी और अवैध गतिविधियों में संलिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जगन्नाथपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर कुल आठ चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

सिटी एसपी पारस राणा ने शनिवार को

बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हेसाग तालाब के पास कुछ व्यक्ति एकत्रित होकर सिगरेट सहित अन्य नशापान कर रहे हैं और अड्डेबाजी कर रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीन व्यक्तियों को मौके से दबोच लिया। इनके पास से दो मोबाइल और कुल आठ चोरी की बाइक बरामद की गई। पकड़े गए आरोपितों में राज उर्फ विजय सिंह, संतोष उर्फ करण ठाकुर और विनित उर्फ प्रिंस पासवान शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे