गोड्डा, 29 दिसंबर (हि.स.)। मेहरमा प्रखंड के लकड़मारा गांव स्थित सिमरा तालाब में डूबने से श्रमिक सिरबिंदु रिख्यासन (60) की मौत हो गई।
बताया गया कि वे तालाब में पंपिंग सेट लगाकर गेहूं की सिंचाई कर रहे थे, इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गये। तालाब का ढाल सीधा होने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके। सोमवार की सुबह में ग्रामीणों ने शव देखा, इसके बाद घटना की सूचना फैलते ही भीड़ जमा हो गई।
वहीं मामले की सूचना मिलते ही बलबड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया। स्वजनों की सहमति नहीं मिलने के कारण अंत्यपरीक्षण नहीं हो सका।
ग्रामीणों ने तालाब खुदाई में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि नियमों के विपरीत गहरी खुदाई और स्टेप न होने से हादसा हुआ। बीडीओ अभिनव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद प्राकृतिक आपदा के तहत चार लाख रुपये देने का प्रावधान है, जबकि फिलहाल पारिवारिक लाभ योजना की प्रक्रिया शुरू की गई है। मृतक की दृष्टिविहीन पुत्री को अबुआ आवास देने का आश्वासन दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार



