रांची, 26 दिसंबर (हि.स.)। रांची कैथलिक पल्ली के तत्वावधान में सोसाइटी ऑफ सेंट विंसेंट डी पॉल की ओर से शुक्रवार को लोयोला ग्राउंड में जरूरतमंदों भोजन वितरण किया गया।
इस अवसर पर आर्चविशप विंसेंट आईंद ने और राज्यसभा सांसद महुआ माझी ने जरूरतमंदों में भोजन और कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने सभी के लिए अच्छे जीवन और ईश्वर की कृपा की कामना की। इसके बाद उन्होंने उपस्थित जरूरतमंद लोगों को भोजन और कंबल प्रदान किया। आर्चविशप ने बताया कि सोसाइटी ऑफ सेंट विंसेंट डी पॉल वर्ष 1975 से निरंतर क्रिसमस के बाद गरीबों को भोजन खिलाने एवं कपड़े वितरण का कार्य करती आ रही है। इस अवसर पर सांसद महुआ माजी ने भी जरूरतमंदों में भोज और कंबल का वितरण किया और समाजसेवकों के कार्य की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में फादर जॉर्ज मिंज, फादर असीम मिंज, सोमबित मांझी सहित सोसाइटी के सदस्य सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



