कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर मांडर, चान्हो, बेड़ो और इटकी में ध्वजारोहण
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
रांची, 28 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को रांची जिले के मांडर, चान्हो, बेड़ो और इटकी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में ध्वजारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में राज्य की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर प्रखंड के सरवा पंचायत, चान्हो के बेयासी पंचायत, बेड़ो के मुरतो पंचायत तथा इटकी के कुल्ली पंचायत में कांग्रेस का झंडा फहराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के बाद आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश की आत्मा है और उसकी विचारधारा लोगों की रग-रग में बहती है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस के संघर्ष, त्याग और बलिदान को याद करना तथा उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना आज की आवश्यकता है।
मंत्री ने कहा कि आजादी के समय देश में बुनियादी ढांचे का अभाव था, लेकिन कांग्रेस की नीतियों और दूरदर्शी सोच के कारण आज देश में हवाई सेवाएं, स्कूल, आंगनबाड़ी, आईआईटी, आईआईएम और इसरो जैसी संस्थाएं स्थापित हो सकीं, जो आज भारत की पहचान बन चुकी हैं। उन्होंने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा शुरू की गई योजनाओं के नाम बदलने की राजनीति की जा रही है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार ने पेसा नियमावली लागू कर ग्रामीण स्वशासन को सशक्त किया है, जिससे गांवों को उनके अधिकार मिले हैं।
कार्यक्रमों के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।---------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



