
बोकारो, 31 दिसंबर (हि.स.)। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के तहत चास नगर निगम की ओर से आश्रयविहीन और बेसहारा लोगों के लिए महिला एवं पुरुषों के लिए निःशुल्क आश्रयगृह का संचालन किया जा रहा है, ताकि ठंड के कारण किसी की जान जोखिम में न पड़े।
नगर निगम की ओर से महिला आश्रयगृह आईटीआई मोड़, चास में और पुरुष आश्रयगृह कम्युनिटी हॉल, जोधाडीह मोड़ (हनुमान मंदिर के समीप), चास में संचालित किया जा रहा है। पुरुष आश्रयगृह में 15 बेड और महिला आश्रयगृह में 20 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। दोनों ही आश्रयगृहों में हवादार कमरे, सुरक्षित आवास और स्वच्छ वातावरण की व्यवस्था की गई है।
ठंड से बचाव के लिए आश्रयविहीनों को बेड, तकिया, कंबल, मच्छरदानी और रूम हीटर की भी सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही मानक प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, अग्नि सुरक्षा और फर्स्ट एड बॉक्स जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। रेस्क्यू अभियान के माध्यम से लाए गए असहाय, निर्बल और शहरी जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए दाल-भात केंद्र से जोड़ा गया है।
महिला एवं पुरुष रेस्क्यू टीम की ओर से सप्ताह में तीन बार 24 घंटे सातों दिन रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सड़कों, फुटपाथों, सार्वजनिक स्थलों और खुले स्थानों पर रहने वाले जरूरतमंदों को सुरक्षित आश्रय तक पहुंचाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार



