फायरिंग मामले में पांच गिरफ्तार

रांची, 19 जनवरी (हि.स.)। रांची के पंडरा क्षेत्र में शनिवार रात हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर घटना के मुख्य आरोपित सहित कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में संजय पांडे (मुख्य आरोपी), बबलू, रवि, अज्जू साह के अलावा एक अन्य सहयोगी शामिल है। पुलिस इन सभी आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश करेगी, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पंडरा इलाके के मान्या टावर के पास शनिवार की रात संदीप और संजय गिरोह के बीच हिंसक झड़प हुई थी। वर्चस्व की इस जंग में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें तीन युवक आकाश, विकास और रवि यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। एक विवादित जमीन की बिक्री हुई थी, जिसके पैसों के बंटवारे को लेकर दोनों गुटों में विवाद चल रहा था, जो शनिवार की रात हिंसक झड़प में बदल गई। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे