एचईसी को बचाएं सरकार और प्रबंधन नहीं तो करेंगे आंदोलन : लीलाधर सिंह
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
रांची, 31 दिसंबर (हि.स.)। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) के महामंत्री लीलाधर सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार और प्रबंधन नए साल 2026 में हेवी इंजिनियर्स कॉरपोरेशन (एचईसी) को बेहतर स्थिति में लाने का प्रयास करें। नहीं तो आने वाले नए साल में यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगा।
लीलाधर ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि यूनियन, एचईसी को बंद होने से बचाने, नियमित वेतन भुगतान, प्रोन्नति, ठेका कामगारों के बकाया वेतन भुगतान, क्वार्टर नवीनीकरण और कैंटीन संचालन जैसे मुद्दों पर संघर्ष तेज कर आंदोलन किया जाएगा। लीलाधर सिंह ने कहा कि आर्थिक तंगी और अनिश्चित भविष्य के बावजूद मजदूरों के परिश्रम और संयम से एचईसी की इकाइयां चल रही हैं। मजदूरों की मेहनत से ही मशीन शॉप और फाउंड्री का संचालन संभव हो सका है, जो यह साबित करता है कि संसाधन और सहयोग मिलने पर एचईसी आज भी देश की जरूरतें पूरी कर सकती है। ऐसे में एचईसी को हर हाल में बचाने की दिशा में कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने केंद्र सरकार पर अपेक्षित सहयोग नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि एचईसी को बंद करने की सोच छोड़कर इसे पुनर्जीवित किया जाना चाहिए। ताकि कर्मचारियों में भविष्य को लेकर असमंजस है, जिसका असर उनके परिवारों पर पड़ रहा है। लीलाधर सिंह ने कहा कि यदि समय रहते ठोस निर्णय नहीं लिए गए तो देश की ऐतिहासिक औद्योगिक इकाई एचईसी गंभीर संकट में फंस सकती है। वर्ष 2025 की समाप्ति हुआ अब नववर्ष 2026 के अवसर पर एचईसी की स्थिति सुधारने की दिशा में सरकार और प्रबंधन से जिम्मेदारी निभाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



