राज्यपाल ने डॉ वीपी शरण के निधन पर जताया शोक

रांची, 25 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और संत जेवियर्स महाविद्यालय के पूर्व शिक्षक तथा वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वी.पी. शरण के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि डॉ. शरण का निधन उच्च शिक्षा एवं पत्रकारिता जगत लिए अपूरणीय क्षति है। राज्यपाल ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बताते चले कि डॉ वीपी शरण का निधन गुरुवार सुबह तीन बजे हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे