मॉल ऑफ रांची में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन

रांची, 25 दिसंबर (हि.स.)। क्रिसमस के अवसर पर 106.4 एफएम की ओर से राजधानी में गुरुवार को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 22 दिसंबर से हुई, जिसके तहत 106.4 एफएम की कैंटर वैन शहर के विभिन्न इलाकों, सोसाइटियों और पार्कों में घूमी। इस दौरान सैंटा क्लॉज़ बने एफएम आरजे ने बच्चों के बीच चॉकलेट और उपहार बांटकर क्रिसमस की खुशियां साझा की।

आयोजन के संचालक आरजे राजेश्वरी और आरजे सावन ने कहा कि कार्निवल का मुख्य आकर्षण 25 दिसंबर को मॉल ऑफ रांची में आयोजित बिगेस्ट सेरेमोनियल केक कटिंग कार्यक्रम रहा। इस मौके पर मजेदार खेल, सरप्राइज एक्टिविटीज और आकर्षक क्रिसमस कैरोल परफॉर्मेंस हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई, वहीं बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को सर्वदा ज्वेलर्स की ओर से विशेष कूपन दिया गया।

कार्यक्रम में अनूप हेतमसरिया (निदेशक, प्रतीक ऑटोमोबाइल), अनूप शुक्ला (जीएम, प्रतीक ऑटोमोबाइल) सहित 106.4 एफएम की टीम मौजूद थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar