संदेहास्पद स्थिति में गार्ड का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
रांची, 31 दिसंबर (हि.स.)। रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित सुप्रभात अपार्टमेंट से बुधवार को संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद किया है।
अपार्टमेंट के बाथरूम में उसका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था।
मृतक की पहचान अपार्टमेंट में तैनात गार्ड प्रकाश लोहरा के रूप में की गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में हत्या और खुदकुशी दोनों पहलू से जांच कर रही हैं।
पुलिस को मृतक के मोबाइल फोन के वॉलपेपर में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें “सॉरी पापा” लिखा हुआ हैं। मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और उसकी तकनीकी जांच की जा रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) को बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है।
थाना प्रभारी दीपिका ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



