सूचना आयुक्ताें की नियुक्ति काे लेकर मंच ने साैंपा राज्यपाल को ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। हमर अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की मांगों को लेकर गुरुवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में मंच के अध्यक्ष दीपेश निराला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इसे लेकर राज्यपाल को राज्य के 16 जिलों के 91 व्यक्तियों का हस्ताक्षरित ज्ञापन जल्द सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में राज्यपाल से राज्य में यथाशीघ्र झारखंड राज्य सूचना आयोग में सुनवाई शुरू करने का आग्रह किया गया है। ताकि सूचना आयोग में लंबित पड़े 25000 से अधिक द्वितीय अपीलवाद और शिकायतवाद पर 5.5 वर्षों से अधिक समय से लंबित मामलों में सुनवाई शुरू हो सके।
निराला ने बताया कि मंच ने राज्यापाल से आग्रह किया कि सूचना आयुक्त के रूप में गैर-नौकरशाह व्यक्ति जो विधि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, समाजसेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता जनसंपर्क माध्यम में व्यापक ज्ञान और अनुभव रखने वाले समाज में प्रख्यात व्यक्तियों की ही नियुक्ति किया जाए। उन्होंने राज्यपाल से सूचना आयुक्त पद पर नौकरशाह की नियुक्ति नहीं करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सौंपा गया है।
प्रतिनिधिमंडल में दीपेश निराला, उपाध्यक्ष रेणुका तिवारी और राजकुमार, महासचिव उमाशंकर सिंह और कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



