आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने पत्नी और बच्‍चे संग की खुदकुशी

बोकारो, 31 दिसंबर (हि.स.)। बोकारो के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-9, 9बी स्ट्रीट-पांच स्थित झोपड़ीनुमा मकान में रह रहे एक छोटे से परिवार के तीन सदस्यों की मौत बुधवार को हो गई। मृतकों की पहचान कुंदन कुमार तिवारी (35), उनकी पत्नी रेखा कुमारी (33) और उनके दो वर्षीय मासूम बच्चे के रूप में हुई है। कुंदन मूल रूप से बांका (बिहार) के रहने वाले थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे का शव पलंग पर पड़ा मिला, जबकि पति-पत्नी के शव फंदे से लटके हुए पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सिटी डीएसपी आलोक रंजन, मो खुर्शीद आलम और सुदामा दास दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार तिवारी किसी नियमित काम से जुड़े नहीं थे और कर्ज लेकर परिवार का खर्च चला रहे थे। अत्यधिक कर्ज के दबाव में आकर पहले बच्चे की हत्या करने और इसके बाद पति-पत्नी ने फंदे से लटक कर खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं, मृतका के पिता ने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी, दामाद और बच्चे की हत्या की गई है। उनका आरोप है कि परिवार ने मकान मालिक से करीब दो लाख रुपये का कर्ज लिया था और पैसे के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ दिन पहले उनकी पत्नी को बंधक बनाकर रखा गया था और बदले में जेवरात लिए गए थे।

मृतका की मां ने भी आरोप दोहराते हुए कहा कि मकान मालिक ने पैसे के लिए मारपीट की थी और बच्चे को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है।

इधर, मकान मालिक परमेश्वर ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कुंदन कुमार तिवारी को करीब 12 लाख रुपये का कर्ज दिया था, जिसका लिखित दस्तावेज मौजूद है और वह कोर्ट में जमा है। उनके अनुसार, यह दस्तावेज उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए तैयार कराया था।

फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या—दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार