आईसीएआई का अर्चना–चार्टर्ड अकाउंटेंट्स बैडमिंटन लीग का शुभारंभ

रांची, 17 जनवरी (हि.स.)। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), रांची शाखा की ओर से अर्चना– चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बैडमिंटन लीग सीजन-6 का आयोजन 17 से 18 जनवरी तक ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में किया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं।

इस बैडमिंटन लीग में भाग लेने वाली टीम और उनके ओनर्स के नामों में वेल्थ मैटर्स – सीए रंजीत कुमार गरौड़िया, रांची वारियर्स – सीए जेपी शर्मा, रांची टॉरनेडोज– सीए भुवनेश कुमार ठाकुर, विवांश एसेस– सीए दीपक पटेल, मेवरिक शटलर्स– सीए यासिर अहमद, रांची स्मैशर्स– सीए सुरेन्द्र विश्वकर्मा, मार्वल रॉयल वारियर्स– सीए अभिनव कुमार, सुविधा सुपरनोवा– सीए मनीषा बियानी और सीए रिंकू खेमका शामिल हैं।

प्रत्येक टीम में सात प्लेयर्स जिसमें चार्टर्ड अकाउंट्स या उनके स्पाउसेज शामिल हैं, जो खेल के साथ-साथ लैंगिक संतुलन और समावेशन का भी संदेश देती हैं।

शनिवार को इस लीग के अंतर्गत प्रारंभिक दौर के मुकाबले खेले गए।

लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (वित्त), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची, विशिष्ट अतिथि संजय सिंह, मुख्य प्रबंधक (वित्त), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची, उत्तम रॉय, शाखा प्रबंधक, एयू स्माल फाइनेंस बैंक, रांची, सीए अभिषेक केडिया, अध्यक्ष– आईसीएआई- रांची शाखा, सीए भुवनेश कुमार ठाकुर, सचिव – आईसीएआई, रांची शाखा सहित अन्य– ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि पवन कुमार मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

सीए के बीच टीमवर्क और अनुशासन को बढ़ावा देने का सशक्त मंच : सीए अभिषेक

इस अवसर पर आईसीएआई, रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि अर्चना- चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बैडमिंटन लीग केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच टीमवर्क, अनुशासन, फिटनेस और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच है। आईसीएआई, रांची शाखा का निरंतर प्रयास है कि पेशेवर उत्कृष्टता के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सदस्यों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंसने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं तनावमुक्त वातावरण बनाने और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

इस लीग के संयोजक सीए श्रीकांत शर्मा और सीए चंदन कुमार प्रतियोगिता के मेंटोर हैं।

वहीं आयोजन को सफल बनाने में आईसीएआई, रांची शाखा के सभी पदाधिकारी और सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak