प्री-बजट कार्यशाला में आईसीएआई ने सरकार को राजस्व में वृद्धि के लिए दिए कई सुझाव
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
रांची, 16 जनवरी (हि.स.)। वित्त विभाग की ओर से आयोजित राज्य बजट-2026 की प्री-शुक्रवार को आयोजित बजट कार्यशाला में दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) की रांची शाखा की ओर से सीए विवेक खुवाल, कोषाध्यक्ष शामिल हुए।
कार्यशाला की अध्यक्षता वित्तश मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने की। कार्यक्रम में स्वा स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, वित्त विभाग के सचिव, राजस्व विभाग के सचिव सहित राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
वहीं आईसीएआई, रांची शाखा की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए सीए विवेक खुवाल ने राज्य के आगामी बजट-2026 के लिए वाणिज्यिक कर से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव और व्यावहारिक समस्याओं को प्रस्तुत किया। उन्होंने जीएसटी और राज्य कर प्रणाली में प्रक्रियात्मक सरलीकरण, प्रोफेशनल टैक्स की देनदारी को वार्षिक करने, वैट पर एमनेस्टी स्कीम-2.0 की घोषणा, अनावश्यक मुकदमों में कमी, करदाताओं को राहत देने, रिफंड प्रक्रिया को समयबद्ध करने, ई-वे बिल और असेसमेंट से जुड़ी व्यावहारिक कठिनाइयों के समाधान सहित अन्य महत्वकपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन सुझावों को बजट में सम्मिलित किए जाने से राज्य के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ व्यापार सुगमता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।
वहीं आईसीएआई, रांची शाखा की ओर से राज्य सरकार की ओर से इस प्रकार के परामर्श के लिए राज्यम सरकार के प्रति आभार प्रकट किया गया। शाखा की ओर से कहा गया कि भविष्य में भी राज्य के आर्थिक विकास के लिए के लिए शाखा के विशेषज्ञ सुझाव देते रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



