अपना इलाज करा कर आराम करें बाबूलाल : इरफान

रांची, 12 दिसंबर (हि.स.)। मंत्री इरफान अंसारी ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड की महागठबंधन की सरकार मजबूत है और हमारी सरकार किसी तरह की लापरवाही पर कार्रवाई भी करती है। साथ ही जरूरतमंदों को न्याय भी देती है। मंत्री ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बाबूलाल मरांडी अपना इलाज कराएं और आराम करें।

उन्‍होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी हमेशा भ्रम, बंटवारा और राजनीतिक उथल-पुथल पैदा करने की राजनीति करते हैं। उन्‍होंने कहा कि बाबूलाल की बातों से राज्‍य जनता अवगत है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी की काबीलियत का परिणाम था कि भाजपा ने उन्‍हें मुख्यमंत्री के पद से वंचित कर दिया था। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में अभूतपूर्व विकास का काम किया है। राज्‍य में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सभी क्षेत्रों में बड़े बदलाव हुए हैं। इसलिए बाबूलाल महागंठबंधन की सरकार को मुफ्त में सलाह देना बंद करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar