जियाडा के लैंड एलॉटमेंट कमिटी ने दी कई प्रोजेक्टस की स्वीकृति
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
रांची, 26 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) के लैंड एलॉटमेंट और प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमिटी की बैठक प्रबंध निदेशक वरुण रंजन की अध्यक्षता में जियाडा कार्यालय में शुक्रवार को हुई।
बैठक में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक के दौरान नये प्रोजेक्ट्स के आवेदन प्रस्तुत किये गए जिनमें मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हार्डवेयर आइटम, इलेक्ट्रिकल पैनल, हॉस्पिटल प्रोजेक्ट, वाटर स्टोरेज टैंक, पैकेजेड ड्रिंकिंग वाटर, वुडेन एंड स्टील फर्नीचर, बोरवेल सर्विसेज, इंजीनियरिंग एंड फेब्रिकेशन यूनिट शामिल हैं।
ये प्रोजेक्ट पतरातू, नामकोम, हजारीबाग, बरही, नगड़ी, तुपुदाना और कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित होंगे। सभी प्रस्तुत प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी गई।
चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने राज्य के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए जियाडा से विस्तृत ब्यौरा मांगा।
उन्होंने जियाडा से औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटित भूखंडों की संख्यात और खाली पड़े भूखंडों की जानकारी मांगी।
देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र में वर्षों पूर्व भूखंड आवंटन के बावजूद उद्यमियों को अब तक पोजीशन नहीं दिए जाने पर उन्होंने आपत्ति जताई और पोजीशन देने में हो रही देरी के कारणों पर सवाल उठाया। साथ ही उन्होंने राज्यभर में अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्रों के सृजन की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
बैठक में एमएसएमइ इंस्टिच्यूट, ऊर्जा विभाग के अलावा जियाडा के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



