ऑनलाइन गेमिंग से बाहर निकलकर खेलों की ओर बढ़ें युवा : देवेंद्रनाथ
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
रांची, 14 जनवरी (हि.स.)। भेड़ियागाढ़ा (होटलों) में युवा संघ भेड़ियागाढ़ा के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार को संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि युवाओं से ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया से बाहर निकलकर भौतिक खेलों की ओर आगे बढ़ने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि इससे शारिरिक और मानसिक विकास होगा। मौके पर उन्होंने विजेता टीम हितजारा को 7500 रुपये नगद राशि और ट्रॉफी एवं उपविजेता होटलों टीम को 5500 रुपये नगद राशि तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
महतो ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करता है। खेल समिति के अध्यक्ष देवचरण भोक्ता ने सभी खिलाड़ियों, सहयोगियों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही। टूर्नामेंट को लेकर पूरे क्षेत्र में खेल उत्सव का माहौल देखने को मिला। टूर्नामेंट में कुल 17 टीमों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला होटलों और हितजारा टीम के बीच खेला गया,जो काफी रोमांचक रहा। कड़े मुकाबले के बाद खेल समिति ने हितजारा टीम को विजेता घोषित किया गया।
प्रतियोगिता में समिति के मनोज महतो, महेंद्र महतो, गनेश भोक्ता, फुलेंद्र महतो, जगन्नाथ मुंडा, विनाधर महतो, रविन्द्र महतो सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



