रांची, 31 दिसंबर (हि.स.)। श्री श्याम मंडल, रांची की ओर से अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में चांदन द्वादशी के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति के साथ बुधवार को विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु को खीर-चूरमा का भोग अर्पित किया गया।
भोग के मुख्य यजमान बन्नू ठक्कर थे। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्रभु को भोग समर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन से हुई। इसके बाद वीर बजरंगबली और शिव परिवार का पूजन कर फल एवं मिष्ठान अर्पित किया गया। पूरे मंदिर परिसर में हारे के सहारे की जय और लखदातार की जय के जयकारों से भक्तिमय वातावरण बना रहा।
वहीं द्वादशी के दिन प्रिय भोग खीर-चूरमा प्राप्त करने के लिए भक्त कतारबद्ध नजर आए। मंदिर में शुद्ध पेयजल और चरण पादुका की समुचित व्यवस्था की गई थी।
मंदिर परिसर में ही निर्मित खीर-चूरमा का प्रसाद सैकडों भक्तों के बीच वितरित किया गया। इस अवसर पर अयोध्या रामलला मंदिर के स्थापना दिवस पर घी के दीप प्रज्वलित कर पूरे मंदिर को दीपों से सजाया गया, जिससे वातावरण जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा।
मीडिया प्रभारी सुमित पोद्दार ने बताया कि एक जनवरी 2026 को नववर्ष पर विशेष श्रृंगार पूजा होगी और दर्शन के लिए मंदिर का पट दोपहर 1 बजे तक खुला रहेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास पाड़िया, प्रदीप अग्रवाल, प्रियांश पोद्दार, संजय सारस्वत सहित कई सदस्यों का सहयोग रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



