वेतन संकट से एचईसी कर्मियों का भविष्य हुआ अंधकारमय : लालदेव
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
रांची, 30 दिसंबर (हि.स.)। हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) के कर्मचारियों के वेतन संकट को लेकर हटिया कामगार यूनियन (एटक) ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है। यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान एचईसी निदेशक ने योगदान देने के समय कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि तीन माह काम किया जाए तो तीन माह में वेतन नियमित कर दिया जाएगा। इस भरोसे पर कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा से काम भी किया, लेकिन परिणाम इसके विपरीत निकला। वेतन कटौती के कारण एचईसी मजदूर कर्मियों का भविष्य अंधकारमय हो चुका है।
उन्होंने कहा कि निदेशक के कार्यकाल से पहले कर्मचारियों को कम से कम एक माह का वेतन मिल जाता था, लेकिन उनके आने के बाद यह घटकर मात्र 15 दिन का हो गया। वर्तमान स्थिति यह है कि अधिकारियों का 34 माह और मजदूरों का 29 माह का वेतन बकाया हो चुका है। लालदेव सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को उम्मीद थी कि नए साल के अवसर पर वेतन मिलेगा, लेकिन प्रबंधन ने मीडिया के जरिए जिस तरह बयान जारी कर कहा कि पैसा आने पर ही वेतन दिया जाएगा, इससे कर्मचारियों में गहरी निराशा फैल गई है।
लालदेव ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों की उदासी दूर करने के लिए भिलाई से 100 करोड़ रुपये के कार्यादेश मिलने की संभावना की बात कही जा रही है, जबकि पहले से मिले कई कार्यादेश रद्द हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि निदेशक केवल बेहतर भविष्य का आश्वासन देकर अपना कार्यकाल पूरा करना चाहते हैं, जबकि अब कर्मचारियों को यह स्पष्ट हो गया है कि उनका भविष्य अंधकार में है और उज्ज्वल भविष्य केवल निदेशक का ही सुरक्षित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



