शराब घोटाला: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर टेंडर में अनियमितता और घोटाले का लगाया आरोप
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
रांची, 10 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड में शराब घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शराब कारोबार में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी को छिपाने का प्रयास कर रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मरांडी ने लिखा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन “एक बार फिर किसी सरकारी अधिकारी की बलि देकर स्वयं को बचाने की योजना बना रहे हैं।” उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में लगातार बढ़ते आंकड़े गंभीर सवाल खड़े करते हैं। पहले 38 करोड़, फिर 70 करोड़ और अब 136 करोड़ रुपये के नुकसान का खुलासा हुआ है।
मरांडी ने दावा किया कि घोटाले में बचने के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ी सावधानी बरती, लेकिन अवैध कमाई की जल्दबाजी में एक बड़ी गलती हो गई। उनके अनुसार, अखबारों में टेंडर प्रकाशित होने से पहले ही एक निर्धारित कंपनी को शराब आपूर्ति का काम सौंप दिया गया।
नियमों के अनुसार, किसी भी कंपनी को आपूर्ति कार्य शुरू करने से पहले झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एग्रीमेंट करना आवश्यक है, लेकिन बिना किसी समझौते (एग्रीमेंट) के ही उस कंपनी को कार्य आवंटित कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एसीबी जांच में यह तथ्य सामने आया है कि संबंधित कंपनी की वजह से सरकार को 136 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
मरांडी ने कहा कि बिना एग्रीमेंट और टेंडर के काम देने का निर्णय किसके कहने पर हुआ, यह बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि राज्य में इतने बड़े घोटालेबाज सिर्फ एक ही व्यक्ति हैं, जो कहते हैं कि करोड़ों कमाने के लिए जेल भी जाना पड़े तो क्या हर्ज है।
नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि जितना और जहां हो सके, लूट लो, यही इस सरकार का मंत्र बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि चाहे एसीबी असली गुनाहगारों तक पहुंचे या नहीं, लेकिन केंद्र की एजेंसियां इस मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेंगी।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



