रांची, 07 जनवरी (हि.स.)। मारवाड़ी सहायक समिति की ओर से बुधवार को मारवाड़ी भवन परिसर में आरबीएल बैंक के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर विभिन्न स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड काउंट, कोलेस्ट्रॉल, थायरॉयड, विटामिन डी-3 और विटामिन बी-12 सहित कई महत्वपूर्ण जांचें की गईं। इसके साथ ही आंखों की जांच कर जरूरतमंद लोगों को चश्मा भी उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि आज की व्यस्त जीवनशैली में नियमित स्वास्थ्य जांच बेहद आवश्यक हो गई है। ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को समय पर बीमारियों की पहचान करने और सही इलाज कराने में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि सुबह से ही लोगों का उत्साह देखने लायक था। शिविर में आकर सैकड़ों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। जांच के बाद उपस्थित चिकित्सक और विशेषज्ञों ने रिपोर्ट के आधार पर लोगों को उचित परामर्श दिया।
शिविर के संचालन में समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा, मंत्री विनोद जैन, ललित पोद्दार, राजेंद्र केडिया, मनोज चौधरी, कौशल राजगढ़िया, किशन पोद्दार, अनिल अग्रवाल, अशोक नारसरिया, कमलेश संचेती, पदम जैन और अजय डीडवानिया की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में आरबीएल बैंक के शाखा प्रबंधक गोपाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



