राज्यहित को केंद्र में रख कर बनेगा बजट : इरफान

रांची, 16 जनवरी (हि.स.)। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय बजट-पूर्व गोष्ठी के दूसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अबुआ दिशोम बजट 2026–27 को लेकर सुझाव दिया।

गोष्ठी के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आगामी बजट जनहितकारी, मजबूत और दूरदर्शी होगा, जिसमें राज्य की जनता के हितों को केंद्र में रखा जाएगा।

इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के बजट को दोगुना करने की मांग करते हुए कहा कि वर्तमान में लगभग 5500 करोड़ का बजट अपर्याप्त है, जिसे बढ़ाकर 11000 करोड़ किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने खाद्य विभाग के बजट को 2800 करोड़ से बढ़ाकर 3000 करोड़ रुपये करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि खनिज संसाधनों से समृद्ध होने के बावजूद झारखंड का स्वास्थ्य बजट देश के कई राज्यों से कम है, जिसके कारण अनेक योजनाएं लंबित हैं और आम लोगों को समय पर बेहतर इलाज नहीं मिल पाता। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में नए अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, हाईटेक लैब, सदर अस्पतालों के डिजिटाइजेशन, मेडिकोज सिटी, रिम्स के आधुनिकीकरण, रिम्स-2, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, हेल्थ कॉटेज, कैंसर स्क्रीनिंग मशीन, एआई आधारित उपकरण और रोबोटिक तकनीक के विस्तार जैसे कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने पीडीएस के माध्यम से सरसों तेल और प्रोटीन युक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

बैठक में अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar