तेलंगाना–हैदराबाद का स्वास्थ्य मॉडल झारखंड में होगा लागू : इरफान

रांची, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोमवार को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी से मुलाकात कर झारखंड में मेडिको सिटी की स्थापना और मेडिकल निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा की। डॉ अंसारी ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्‍त‍ि में कहा कि तेलंगाना–हैदराबाद के उन्नत स्वास्थ्य मॉडल को झारखंड में लागू किया जाएगा, जिससे राज्य के मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज अपने ही राज्य में उपलब्ध हो सकेगा। उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने भी आश्वासन दिया कि यदि झारखंड सरकार जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराए, तो तेलंगाना के प्रमुख मेडिकल समूह निवेश के लिए तैयार हैं।

इरफान ने बताया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी के नेतृत्व में हैदराबाद देश का प्रमुख मेडिकल हब बनकर उभरा है। उसी तर्ज पर अब झारखंड में भी सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए हैदराबाद स्थित एआईजी हॉस्पिटल सहित कई प्रतिष्ठित सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के साथ जल्द ही एमओयू किया जाएगा। इससे हार्ट, किडनी, कैंसर, बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं झारखंड में ही उपलब्ध होंगी।

मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त, आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मेडिको सिटी और झारखंड भवन के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड के मरीजों को अब इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े, बल्कि आने वाले समय में दूसरे राज्यों के मरीज झारखंड इलाज के लिए आएं। यह पहल राज्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar